अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राजपुर रोड़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे उत्तराखंड शासन से मिलकर एलिवेटेड रोड पर स्थिति को स्पष्ट किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि नदी रिस्पना और बिन्दाल में एलिवेटेड फोर लेन रोड प्रस्तावित समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नदी रिस्पना हरिद्वार रोड पुल से राजपुर रोड, सहस्त्रधारा मार्ग पर नागल पुल सहस्त्रधारा क्रसिंग और धोरण पुल कके पास मार्गों से जुडेगी।
ज्ञापन में कहा गया कि इस तरह से बिन्दाल नदी पर यह एलिवेटेड रोड, हरिद्वार बाई पास पर कारगी के पास बिन्दाल पुल से शुरू होकर नदी रिस्पना एवं नदी बिन्दाल क्षेत्र में रह रहे लोग समझ नहीं पा रहे है कि यह फोर लेन रोड कितनी चौडी है तथा नदी के किनारों पर कितना चौडी होकर यह लेन बनाई जायेगी।ज्ञापन में कहा गया है कि इससे हजारों मकान भी जद में आ रहे है और कई हाईटेंशन तारें भी शामिल है और हमें भी इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर से अवगत कराया जाये जिससे क्षेत्रवासियों में भय की स्थिति को खत्म किया जाये। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजेश पवार भी कांग्रेसजन शामिल रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245