आज देश का गांव-गांव अयोध्या बन गया है
कनखल रामलीला कमेटी और व्यापार मंडल ने मनाया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। कनखल रामलीला कमेटी और कनखल व्यापार मंडल द्वारा संयुक्त रूप से राम-लीला भवन चौक बाजार कनखल में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। और जनता को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन लगाकर दिखाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, गंगा सभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी भोटू, कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज पप्पन, सोनू लोधी, प्रिंस आदि ने संयुक्त रूप से राम पूजन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण अयोध्या में 500 साल से अधिक समय के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है और उसमें रामलला विराजमान हुए हैं। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व राममय हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारतीय संस्कृति के पुनरुद्धार का प्रतीक है यह क्षण ऐतिहासिक और अविस्मरणीय है।
कनखल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज पूरे कनखल हरिद्वार में राम उत्सव धूमधाम से मनाया गया रामलीला कमेटी द्वारा राम दरबार का विधिवत पूजन किया गया और यह पल हम सबके लिए अत्यंत मार्मिक और हृदय स्पर्शी है क्योंकि हमारी कई पीढ़ियां राम मंदिर के आंदोलन में अपनी आहुति दे चुकी है और यह सपना आज हमारे सामने पूरा हो रहा है।
कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज पप्पन ने कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हम सबके लिए ऐतिहासिक क्षण है और सब का सपना पूरा हुआ है। इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया और शोभायात्रा निकाली गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245