प्रधानमंत्री के इंडिया खेलों कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे खिलाड़ी- आरती सैनी राष्ट्रीय कोच
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन और डायनामिक स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार द्वारा शांति पार्क हनुमानगढ़ी(निकट थाना कनखल) में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मार्शल आर्ट खेल वुशु की राष्ट्रीय कोच और सचिव आरती सैनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल कनखल थाने के शिक्षिकाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी बच्चे हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए हुए थे। इस तरह बच्चों के संग आरती सैनी ने गणतंत्र दिवस मनाया। एसोसिएशन ने इस बार शक्ति बंधन कार्यक्रम के तहत ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला शक्ति को बुलाने और उनका सम्मान करने का निर्णय लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आरती सैनी ने कहा कि हमें कई शहीदों के बलिदान के बाद आजादी मिली और आज हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल (निकट कनखल थाने) की प्रधानाध्यापिका गीतांजलि शर्मा, सहायक अध्यापिका सीमा ठाकुर,राखी कुल, मोनिका शर्मा नीरज शर्मा प्रदीप आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने किया।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245