मां की गला दबाकर हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्लो प्वाइजन दिए जाने के शक में की मां की हत्या

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। भारत देश में मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन इस कलयुग में जिस मां ने 9 माह अपने कोख में रखकर जन्म देकर अपने बेटे को अरमानों से पाला उसी मां को कलयुग बेटे नें मामूली बात पर ही गला दबाकर हत्या की दी। मामला हिमालयी राज्य उत्तराखंड के देहरादून का है जहां एमएससी पास और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक माधो सिंह (स्पेशल विंग) जो प्रेम नगर के निवासी माधो सिंह पुत्र दिलीप सिंह मूल निवासी ग्राम कलाल पोस्ट ऑफिस चम्पावत के छोटे पुत्र अजय ने अपनी माता चंद्रा देवी उम्र 52 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष प्रेमनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्हें मृतका चंद्रा देवी का शव घर के अन्दर पडा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक मृतका के पति माधों सिंह डीएससी आर्मी में आईएमए में तैनात हैं जो शुक्रवार रात ड्यूटी के लिए आईएमए गये थे तथा मृतका का बड़ा पुत्र मोहित बिष्ट भी आर्मी में है जो वर्तमान में बड़ोदरा गुजरात में पोस्टेड है। रात्रि में उनके छोटे बेटे अजय की किसी बात पर अपनी माँ से बहस हो गई थी जिस पर उसने बिना कुछ सोचे समझे अपने की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से आरोपी अजय को हिरासत में लिया गया। आरोपी ने अपनी मां की हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया।

आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया गया कि उसे अल्सरेटिव कोलाइटिस (अल्सर) की बीमारी है। उसने इंटरनेट पर सर्च किया तो उसे जानकारी मिली कि यह बीमारी स्लो प्वाइजन देने से होती है। जिस पर उसे शक हुआ कि उसकी मां उसे खाने में स्लो प्वाइजन दे रही है, इसी बात को लेकर शुक्रवार रात उसकी अपनी मां से बहस हुई और बहस के दौरान ही आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी अजय ने एमएससी की है तथा वर्तमान में वह बैंकिंग की तैयारी कर रहा था एवं मानसिक रूप से कुंठित भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *