राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में आयोजित विदाई कार्यक्रम
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. दक्षा जोशी एवम वनस्पतिविज्ञान विभाग के प्रो.अरुण कुमार अग्रवाल को रिटायरमेंट की विदाई एवम शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में संयुक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 ए.एस.उनियाल एवम उप निदेशक प्रो0ममता नैथानी का महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो0 डी. पी. सिंह द्वारा स्वागत किया गया। अपने विदाई समारोह में बोलते हुए प्रो 0अरुण कुमार अग्रवाल ने अपने सेवाकाल के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि चुनौती को स्वीकारना और उसको अवसर मे बदलना आज सभी को सीखना चाहिए। प्रो 0 दक्षा जोशी ने अपने सेवाकाल की यात्रा को ताजा करते हुए आज के युवा को कठिन परिश्रम से अपनी पहचान बनाने का संदेश दिया गया।
इस भावुक अवसर पर सभी ने वरिष्ठ प्राध्यापको के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। प्रो0 यतीश वशिष्ठ, प्रो0 नौटियाल ,प्रो0 पंवार ने सेवानिवृत हुए प्राध्यापकों को प्रशस्ति पत्र,शॉल एवम स्मृति चिन्ह भेंट किए।विदाई समारोह का आयोजन स्टाफ क्लब की डॉ0ऋतु कश्यप, डॉ0शैलेंद्र सिंह, डॉ0 श्रुति नौटियाल द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो 0 ज्योति खरे,प्रो0 सविता वर्मा, डॉ0 कविता काला,डॉ0 अनिता चौहान, डॉ0सरिता तिवारी, डॉ0प्रत्युषा ठाकुर डॉ0सुमन गुसाईं,लीना रावत एवम समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245