दून में कांग्रेस ने बिछाई बिसात,कुमाऊं में सीएम ने रोड शो में दिखाई ताकत

सीएम धामी ने सुबह की सैर और रोड शो के जरिये पार्टी की उपलब्धि गिनाईं

राजनीति-देहरादून में प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कांग्रेस संगठन को बूथ मजबूत करने को कहा

हल्द्वानी के तनाव के बीच भाजपा-कांग्रेस अपने अपने चुनावी एजेंडे में मसरूफ

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। रविवार को हल्द्वानी कर्फ्यू में ढील व प्रभावितों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने की खबरों के बीच भाजपा व कांग्रेसी खेमे में जबरदस्त राजनीतिक हलचल देखी गयी। हल्द्वानी में कर्फ्यू में ढील के साथ गैस, राशन और जरूरत के सामान की आपूर्ति हालात सामान्य होने का संकेत दे रहे थे तो राजनीति के चाणक्य चुनावी गुणा भाग के चक्कर में संडे को स्पेशल बनाने में जुटे नजर आए।

रविवार की चटख धूप में सीएम धामी कुमाऊं दौरे में रोड शो के जरिये सार्वजनिक तौर पर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए। ग्रामीण होम स्टे में रात्रि निवास। सुबह की सैर में लोगों से फीडबैक । और सूरज चढ़ते ही रोड शो में जनता से मुलाकात के बाद विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास में बिजी। घरया चक्की भी घुमायी और हथौड़े की ठक-ठक आवाज भी सुनाई। कुल मिलाकर रविवार को उत्तराखण्ड में राजनीति के कई रंग बिरंगे देखने को मिले। इधर, दून में कांग्रेसी खेमे में रविवार को विशेष सरगर्मी देखी गयी।

अपने दौरे के दूसरे दिन देहरादून में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विशेष तौर पर सक्रिय रहीं। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस संगठन व प्रकोष्ठों के नेताओं से विस्तार से चर्चा हुई। प्रभारी ने लोकसभा के संभावित उम्मीदवारों के बाबत फीडबैक लिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनावों की रणनीति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

उत्तराखण्ड दौरे के दूसरे दिन पार्टी के जिला एवं महानगर अध्यक्षों, लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों तथा 2019 के लोकसभा प्रत्याशियों, पार्टी के अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों के साथ बैठक की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में सुबह 11ः00 बजे से प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की मौजूदगी में पार्टी के विभिन्न खेमे अपने अपने तर्कों के साथ पूरी तैयारी के साथ आये। पार्टी के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों ने प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक में अपने-अपने जनपद में पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा की।

प्रदेश प्रभारी ने सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों को कहा कि पार्टी के सभी संगठनात्मक इकाइयों को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना होगा। पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती के साथ खड़ा करने की जिम्मेदारी जिला व महानगर अध्यक्षों के कंधों पर है। उन्होंने सभी संगठनात्मक जिला एवं महानगर इकाइयों को निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं उनकी इस विफलता को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का काम करना है।


दो दिवसीय मैराथन बैठकों के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे “डोनेट फॉर नेशन एवं डोनेट फॉर न्याय”अभियान पर भी सभी नेताओं से चर्चा की । इन अभियानों के तहत उत्तराखण्ड राज्य में अभी तक की प्रगति पर भी विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए अभियान को गति देने का आह्रवान किया। प्रदेश प्रभारी ने यह भी निर्देश दिये कि आने वाले समय में राज्य में नगर निकाय चुनाव भी सम्पन्न होने हैं । इन चुनावों में पार्टी के जमीनी स्तर पर मजबूत करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि संगठन बूथ स्तर तक मजबूत होगा तो लोकसभा व नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों के साथ हुई बैठक में फीड बैक लेते हुए केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी अलग से बैठक कर लोकसभा चुनावों एवं नगर निकाय चुनावों तथा संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए उनकी फीड बैक लेने के साथ ही उनके सुझाव लिये। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि राज्य के कांग्रेसजनों से जो सुझाव हमें मिले हैं, उन्हें केन्द्रीय नेतृत्व के सम्मुख रखते हुए उनकी भावनाओं से अवगत कराया जायेगा।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, लोकसभा पर्यवेक्षक गोविन्द सिंह कुंजवाल, मंत्री प्रसाद नैथानी, विक्रम सिंह नेगी, डॉ0 जीतराम, मनीष खण्डूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, युवा अध्यक्ष सुमित भुल्लर, सेवादल अध्यक्ष हेमा पुरोहित, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कै. बलवीर सिंह रावत, इंटक अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अनुसूचित जाति अध्यक्ष दर्शन लाल, बुद्धिजीवी विभाग अध्यक्ष डॉ0 प्रदीप जोशी, सत्येन्द्र पंवार, किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह ढिल्लन, नरेशानन्द नौटियाल, आशीष सैनी, अनिल बसनेत, प्रेमानन्द महाजन, अनिल बसनेत सहित पार्टी के सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों ने अपने-अपने सुझाव दिये।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *