खोया मोबाइल मिलने पर प्रोफेसर ने कहा, धन्यवाद दून पुलिस
शिलांग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का दिल्ली से देहरादून आते समय ट्रेन में खो गया था मोबाइल फ़ोन
देहरादून पहुंचकर मदद के लिए दून पुलिस से किया था संपर्क
फोन की लोकेशन निकालने पर उसके अमृतसर में होने की पुलिस को मिली थी जानकारी
व्यक्तिगत संपर्क सूत्रों के माध्यम से फोन को वापस लाते हुए उसके मालिक को किया सुपुर्द
पुलिस की त्वरित कार्यवाही व उनसे मिली अप्रत्याशित सहायता के लिए दिल से दिया धन्यवाद
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। दून पुलिस ने मुरादाबाद में।खोए मोबाइल को अमृतसर से मंगवा कर प्रोफेसर के सुपुर्द कर दिया। उत्पल कुमार डे, जो कि नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है, उनके द्वारा देहरादून पुलिस से सहायता के लिए संपर्क करते हुए बताया गया कि दिल्ली से देहरादून आते समय मुरादाबाद के आसपास उनका मोबाइल फोन ट्रेन में कहीं खो गया है, जिसे उनके द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, पर वो उन्हें नहीं मिल पाया।
प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त फोन की लोकेशन ट्रेस की गई तो फोन का अमृतसर पंजाब में होना ज्ञात हुआ, जिस पर चौकी प्रभारी कुल्हाल द्वारा अपने व्यक्तिगत संपर्क सूत्रों के माध्यम से उक्त फोन को ट्रेस करते हुए पोंटा हिमांचल प्रदेश तक मंगवाया गया तथा उत्पल कुमार के साथ स्वयं पोंटा जाकर उक्त मोबाइल फोन को बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। दून पुलिस की मददगार कार्यशैली व त्वरित कार्यवाही की उत्पल कुमार द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए दून पुलिस को हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245