उत्तराखण्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों ने पकड़ा जोर

लोस निर्वाचन 2024- कई शैक्षिक संस्थानों में मतदाताओं को किया गया जागरूक

अभियान के तहत जगह जगह खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान ने जोर पकड़ लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशों के तहत विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। रविवार को डी डब्ल्यू टी कालेज में छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं जीजीआईसी रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अभिभावकों से वार्ता, चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी ,मतदाता- शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की गई। उधर,अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत मतदान की शपथ कराई गई। और निगम के चार सहायक नगर आयुक्त के अधीन कार्य करने को चार टीमों का गठन किया गया, जिसमें संबंधित बीएलओ और उक्त कंपनी के कर्मचारी स्वीप से संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम करेंगे।

विकासनगर में राजकीय महाविद्यालय – डाकपत्थर में NSS कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला खेल कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून, ऋषिकेश एवं विकास नगर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पवेलियन ग्राउंड में किया गया । जिसमें बेसबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवींद्र मेहता एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री निधि बिंजोला द्द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शपथ एवं पुरस्कार वितरण किये गये।

ऋषिकेश में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन एवं खिलाड़ियों को शपथ कराई गई। विकासनगर में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन एव खिलाड़ियों को मतदाता शपथ कराई गई ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *