कालाढूँगी मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर बनी रणनीति

अविकल उत्तराखंड

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने लाभार्थी से संपर्क के लिए कार्यशाला का आयोजन किया । सोमवार को कालाढूँगी मंडल में लाभार्थी संपर्क अभियान की मंडल कार्यशाला में जिला महामंत्री रंजन सिंह बर्गली ने बताया कि 25 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में पूरे देश के 25 लाख भाजपा कार्यकर्ता मण्डल स्तर पर सभी बूथो में लगभग 6 करोड़ लाभार्थी से घर- घर जा कर संपर्क करेंगे।

संपर्क के दौरान प्रत्येक लाभार्थी से केंद्र सरकार द्वारा दिये गये टोल फ्री नंबर -9638002024 पर मिस्ड काल करानी है।  जिला नैनीताल में सभी 22 मण्डलों के 1 हज़ार 10 बूथो पर भाजपा कार्यकर्ता लाभार्थी से घर- घर संपर्क करेंगे।  कार्यशाला में विधायक बंशीधर भगत  मंडल प्रभारी नितिन राणा , मंडल अध्यक्ष  विक्रम जन्तवाल, नमो ऐप के जिला सह संयोजक रत्नेश साह , मंडल महामंत्री  हरीश मेहरा  अभियान के मंडल संयोजक विनोद बुधलाकोटी सहित मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *