दून में धामी सरकार के बजट की धूम उधर गैरसैंण में कांग्रेस ने गैरसैंण से भाजपा को घेरा
प्रतीकात्मक विस सत्र में इंडिया गठबन्धन के नेता भी हुए शामिल
अविकल उत्तराखण्ड
गैरसैंण। इधर दून में धामी सरकार बजट पेश कर रही थी उधर गैरसैंण में विपक्षी दल कांग्रेस विधानसभा का प्रतीकात्मक सत्र आहूत कर जनमुद्दों ओर सरकार को ‘घेर’ रही थी।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मंगलवार को सीमान्त जनपद चमोली के गैरसैंण में 9 डिग्री तापमान में उत्तराखंड विधानसभा का ‘प्रतीकात्मक सत्र’ आहूत किया गया।
मुख्यमंत्री की भूमिका में प्रोफेसर जीतराम तथा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में करन माहरा ने सदन से प्रश्न किए। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में हेमा पुरोहित ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में बेरोजगारी, महंगाई, अंकिता भंडारी, भर्ती घोटाले, अग्निवीर योजना, केदारनाथ में सोना चोरी, प्रदेश में बढ़ते बलात्कार के मामले, महिला शोषण, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश में आंदोलन-प्रदर्शन करते संविदा, उपनल कर्मचारी, आंगनबाड़ी महिलाएं, OPS की मांग कर रहे सेवानिवृत्ति कर्मचारी, परीक्षा छात्र-छात्राएं, रोजगार हेतु युवाओं और अति महत्वपूर्ण मुद्दा भू-कानून पर धामी सरकार पूरी तरह से मौन है और एक ओर नई आबकारी नीति से देवभूमि उत्तराखंड में शराब को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। दूसरी ओर प्रदेश में खनन एवं भू-माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है।
गैरसैण प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र में विधानसभा अध्यक्ष हेमा पुरोहित नेता सदन मुख्यमंत्री प्रोफेसर जीतराम संसदीय कार्य मंत्री रंजीत रावत नेता प्रतिपक्ष, करन माहरा, कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप गोदावरी थापली,महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी आदि,विपक्ष के विधायक मनीष खंडूरी मुकेश नेगी शीशपाल सिंह बिष्ट, समर भंडारी, हरेंद्र कंडारी मोहित उनियाल डीडी कुनियाल आशा लाल जयेंद्र रमोला, सभी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक ललित फर्सवान, गोदावरी थपली, अभिनव थापर, पिया थापा, गिरीश पपने, नवनीत सती, , मोहित उनियाल इंद्रेश मैखुरी, हरीश ऐठानी मदन मिश्रा, समर भंडारी गीता रावत राहुल छिमावल विनोद रावत, अवतार सिंह नेगी, सूरज नेगी, लक्ष्मण रावत, ईश्वर प्रसाद मैखुरी राजेश्वर भंडारी पुष्पा शाह भगत डसीला अन्य नेता एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रतीकात्मक सत्र के ‘नेता विरोधी दल’ करन माहरा ने कहा कि भाजपा की धामी सरकार लगातार प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों से भागने का काम करती है और विधानसभा सदन लोकतंत्र का मंदिर है जहां भाजपा ने हमेशा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है कांग्रेस ने हमेशा जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है और उन्हीं मुद्दों को सदन में उठाने का कार्य किया है और गैरसैंण में विधानसभा के ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में उठे मुद्दे उत्तराखंड की जनता के दिलों की आवाज है, जिसको गूंगी-बहरी भाजपा की धामी सरकार तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है और कांग्रेस यह काम सदैव करती रहेगी ।
गैरसैंण में आयोजित विधानसभा का ‘प्रतीकात्मक सत्र’ में वे सभी मुद्दे उठाए गए जिनपर धामी सरकार प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए यूसीसी, बुलडोजर न्याय और धार्मिक मुद्दों पर अपनी ओछी राजनीति कर रही है।
गौरतलब है कि बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित नहीं होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत दून में उपवास कर चुके हैं। जबकि मेहरा ने गैरसैंण में प्रतीकात्मक सत्र आहूत कर भाजपा पर निशाने साधे।
बजट पर नेता विपक्ष की प्रतिक्रिया
बजट में आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम -कांग्रेस
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245