डी ए वी कालेज के बी.एड. विभाग के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूक
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विज्ञान दिवस के अवसर पर डी ए वी कालेज के बी.एड. विभाग के छात्र छात्राओं ने डी ए वी कालेज व गाँधी मैदान में जनमानस को समाज में व्याप्त अंधविश्वास मिटाने एवं खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया।
बी एड विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सविता रावत ने बताया कि छात्र छात्राओं को खाने की वस्तुओं में मिलावट एवं मिलावट को जॉचने के उपाय बताए गए।
नाटक के जरिये केमिकल रंगों, मावा, मसाले, दूध, तेल, सब्जियां, फल, अनाज, चीनी, आदि में की जाने वाली मिलावट को जॉचने के उपाय भी बताए गए।
अन्धविश्वास एवं कुरीतियों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। नाटक में मानसिक रोग एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रो, एस के सिंह, प्राचार्य, प्रो सविता रावत, डा विवेक त्यागी, डा, एम जस्सल, प्रो पूनम मिश्रा, डा, ऊषा पाठक, डा रुपाली बहल एवं संदीप कुमार उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245