देखें वीडियो, टेंडर विवाद में भाजपा विधायक ने चहेते ठेकेदार का नाम ले नगर आयुक्त पर निकाली भड़ास
सफाई कर्मचारी यूनियन ने कूड़ा नहीं उठाने का ऐलान कर नया संकट खड़ा किया
भाजपा जनप्रतिनिधियों के सिर चढ़ बोल रही सत्ता की हनक और अकड़ -कांग्रेस
टेंडर में बेटे का नाम हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूँगा – भाजपा विधायक
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। लोकसभा चुनाव के टिकटों में उलझी भाजपा के सामने एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी। करोड़ों के टेंडर को लेकर सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना व नगर आयुक्त के बीच काफी गहमा गहमी होने से प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।भाजपा विधायक के हंगामे के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन ने कूड़ा नहीं उठाने का ऐलान कर प्रशासन के सामने एक नया संकट खड़ा कर दिया। जुबानी बौछार से अचकचाए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इस्तीफे की धमकी तक दे डाली।
यह सनसनीखेज मामला मंगलवार को देहरादून नगर निगम के आयुक्त कार्यालय में हुआ। सूत्रों के मुताबिक टेंडर में अपने करीबी की फर्म शॉर्टलिस्ट नहीं होने पर भाजपा विधायक ने जमकर हंगामा काटा। और नगर आयुक्त को “बेटा” आदि शब्दों का भी प्रयोग किया। इस दौरान निगम के कर्मी व विधायक के समर्थक भी मौजूद रहे।
भाजपा विधायक महेश जीना ने कहा की अगर टेंडर में उनके बेटे का नाम होगा तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
गौरतलब है कि सहस्त्रधारा रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पुराने कूड़ा निस्तारण को नगर निगम ने टेंडर निकाले थे। टेंडर शॉर्टलिस्ट होने व अपने करीबी की फर्म का नाम न देखकर भाजपा विधायक स्वंय नगर आयुक्त कार्यालय पहुंच गए। और नगर आयुक्त को कठघरे में खड़ा करते हुए काफी कुछ कह गए।
भाजपा विधायक जीना बार बार एक ठेकेदार का नाम लेकर नगर आयुक्त पर जुबानी हमला बोल रहे थे।
वॉयरल वीडियो में भाजपा विधायक गुस्से में एक ठेकेदार और नगर आयुक्त के सम्बन्धों को भी चीख चीख कर हवाला देते रहे। विधायक जीना ने कहा कि सोनी ठेकेदार तुम्हारा क्या लगता है। काफी देर तक विधायक नगर आयुक्त की कार्यप्रणाली को लेकर हंगामा करते रहे।
झगड़ा बढ़ने पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इस्तीफे की धमकी भी दे डाली।
भाजपा के अभद्र व्यवहार के बाद सफाई कर्मचारी यूनियन ने काम ठप कर दिया। और शहर भर में सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा उठान पर रोक लगा दी।
कांग्रेस ने भाजपा विधायक महेश जीना को घेरा
नगर निगम देहरादून में सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना के द्वारा नगर आयुक्त के साथ की गई बदतमीजी और अभद्रता पर उत्तराखंड कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। सत्ता की हनक और अकड़ इनके इतना सर चढ़कर बोल रही है। सहस्त्रधारा ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर ना मिलने पर विधायक स्वयं नगर निगम देहरादून पहुंच गए और नगर आयुक्त के साथ अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी।
गरिमा ने कहा कि नगर निगम देहरादून में सहत्रधारा ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर होने वाले टेंडर गभग 30 करोड़ के बताए जा रहे हैं।
दसौनी ने कहा कि पूर्व में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व गणेश जोशी भी अपने बाहुबल का प्रदर्शन कर चुके हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245