एचआरडीए वीसी ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया

बैडमिंटन, स्कैवश, ​जिम, योगा, लॉन टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट इंडोर प्रैक्टिस पिच की मिलेगी सुविधा

खेलों को बढ़ावा दे रहा है हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण

अविकल उत्तराखंड 

हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने भल्ला स्टेडियम के पास निर्माणाधीन स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निश्चित समयावधि के बीच कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में बैडमिंटन, लॉन टेनिस, फुटबॉल, स्कैवश कोर्ट, जिम, योगा स्पेस और इंडोर क्रिकेट पिच बनाई जा रही है, जहां खिलाडी दिन रात प्रेक्टिस कर सकते हैं। वहीं जल्द ही भल्ला क्रिकेट ग्रांउड भी बनकर तैयार हो जाएगा, जहां रणजी क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो सकेंगी।

स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में पहले सिर्फ बैडमिंटन खेलने के लिए सुविधा थी। लेकिन हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के ​वीसी आईएएस अंशुल सिंह ने स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अन्य खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार की और तेजी से इस पर काम हो रहा है। अगले दो महीने में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है।

स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जहां बैडमिंटन कोर्ट की संख्या चार से पांच की जा रही है। वहीं खिलाडियों के परिजनों को देखने के लिए एक दर्शक दीर्घा भी बनाई जा रही है। जहां से बैठकर परिजन अपने बच्चों को खेलते हुए देख पाएंगे। वहीं दूसरी ओर बैडमिंटन के अलावा पहली बार हरिद्वार लॉन टेनिस कोर्ट बनाए जा रहे हैं।

स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में दो लॉन टेनिस कोर्ट बनाए जा रहे हैं। क्रिकेट खिलाडियों के लिए तीन इंडोर पिच बनाई जा रही है। जहां दिन रात वो प्रेक्टिस कर सकते हैं। इसके अलावा दो स्कवैश कोर्ट, जिम, योगा स्पेस भी बनाया जा रहा है। जबकि, हरिद्वार का पहला फुटबॉल सेल भी बनाया जा रहा है। जहां फुटबॉल खिलाडी प्रेक्टिस कर पाएंगे।

वहीं दूसरी ओर भल्ला क्रिकेट स्टेडियम अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर तैयार हो रहा है। पिच और मैदान लगभग तैयार हैं और जल्द ही यहां क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित हो पाएंगे। दिन रात की प्रतियेागिताओं के लिए फ्लड लाइटें भी लगाई जा रही हैं।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण निरंतर खेलों को बढावा देने के लिए काम रहा है। इससे पहले शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्टस जोन बनाया गया हैं जहां खिलाडी लगातार स्पोर्टस जोन में प्रेक्टिस कर अपने हुनर को निखार रहे हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *