आर्य गुट ने अपनी जिला इकाई को वैध बताया
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। पत्रकारों हितो के लिए काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों के एक अन्य गुट द्वारा खुद को इसी संगठन की जिला इकाई बताने को अवैध बताया है. संगठन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने कहा है कि पिछले दिनों संगठन से अलग हुए कुछ कतिपय पत्रकार उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला हरिद्वार इकाई के सदस्य नहीं है और ना ही उनका अब हमारे संगठन से कोई लेनादेना है। उन्होंने बताया की संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रयाग पाण्डेय ने भी 12 मार्च को पत्र जारी करके हमारी जिला इकाई को ही वैध व अधिकृत इकाई बतया है।
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नाम से कुछ अन्य पत्रकारों ने 15 मार्च को अपना एक कार्यक्रम किया है, जिसे यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष अविक्षित रमन, ने असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार संजय आर्य की अध्यक्षता वाली उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला इकाई ही अधिकृत इकाई है. प्रदेश महामंत्री प्रयाग पाण्डेय ने ने भी पिछले दिनों पत्र जारी करके इसी इकाई को अधिकृत इकाई बताया था.अविक्षित रमन ने कहा कि पिछले दिनों कुछ सदस्य यूनियन को छोड़कर चले गए थे।
अब ये सदस्य गलत रूप से खुद को उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की इकाई के रूप मे प्रचारित कर रहे है. 15 मार्च को इस गुट ने अपने एक कार्यक्रम मे उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नाम का प्रयोग किया है, जो कि अवैध है। जिला अध्यक्ष संजय आर्य ने कहा कि जो लोग भी उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नाम का अनधिकृत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है, उनके खिलाफ जिला और प्रदेश इकाई विधिसम्मत कारवाई करेंगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245