श्रीनगर टापू में फंसे यूपी के दो युवको को SDRF ने किया रेस्क्यू

पौड़ी। मंगलवार 16 अप्रैल 2024 SDRF टीम ने श्रीनगर टापू में फंसे दो युवको को रेस्क्यू कर लिया है।
दरअसल मंगलवार को SDRF को सूचना मिली कि NIT, श्रीनगर के पास दो युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से बने टापू पर फंस गए है।
सूचना मिलते ही SI जगमोहन सिंह के अपने SDRF टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

SDRF टीम के जवान ने सबसे रोप व लाइफ जैकेट्स को तैरकर नदी के दूसरे छोर पर ले गए उसके बाद उसी रोप व लाइफ जैकेट्स की सहायता से दोनों फंसे हुए युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक गैस का ट्रक हरिद्वार से लेकर यहां आए हुए थे और नदी में नहाते हुए पानी का जलस्तर बढ़ने से टापू पर फंस गए।

एक युवक का गौरव चौहान (32 वर्ष) है जबकि दूसरे युवक का नाम गौतम चौहान(35 वर्ष) दोनों ही नौगांव, अलीपुर, बेहट, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *