अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाले, अग्निपथ योजना, ओल्ड पेंशन बहाली व महंगाई पर भाजपा को कठघरे में खड़ा किया कांग्रेस
कांग्रेस पांचों सीटों पर फहराएगी परचम -सूर्यकांत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने लोकसभा के लिए कल होने वाले मतदान में प्रदेश की प्रबुद्ध जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए दावा किया कि चुनाव प्रचार में कांग्रेस ने जो राज्य की जनता से जुड़े सरोकारों को चुनावी मुद्दा बनाया उसका जनता पर गहरा असर हुआ है और उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुए दावा किया की प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट कांग्रेस की झोली में आएंगी।
आज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि कांग्रेस अंकिता भंडारी हत्याकांड, ओल्ड पेंशन बहाली, भर्ती घोटाले, अग्निपथ योजना व महंगाई पर भारतीय जनता पार्टी को कठघरे में खड़ा करने में सफल रही और भाजपा इन मुद्दों पर जनता के सामने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। धस्माना ने कहा कि भाजपा के पांचों प्रत्याक्षी जनता को अपनी कोई उपलब्धि या काम बता नहीं पाए और केवल मोदी जी के नाम पर वोट मांगते रहे किंतु कांग्रेस ने अंकिता भंडारी को न्याय, अग्निपथ योजना को समाप्त करने के साथ साथ पांच न्याय योजना के नाम पर वोट की अपील की जिसका असर जनता पर पड़ा है। धस्माना ने उत्तराखंड की जनता से कल भारी संख्या में बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245