कांग्रेस नेताओं ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन श्रीमती सोनिका ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में बनाये स्ट्रांगरूम का रूटीन निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था देखी। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाए स्ट्रांगरूम की 24×7 कन्ट्रोलरूम से मॉनिटिरिंग की जा रही है। अधिकारियों द्वारा डयूटी के अनुसार विजिट किया जा रहा है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा हेतु 03 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था की गई।
टिहरी लोक सभा क्षेत्र के लिए बनाए गए महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्तिथ मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस नेता जिसमे प्रदेश चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली,कांग्रेस नेता रितेश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी, प्रवक्ता सुलेमान अंसारी,प्रवक्ता मोहन काला ,प्रदेश युवा कांग्रेस नेता विकास नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। देहरादून डीएम श्रीमती सोनिका एवं सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून से मतगणना से संबंधित जानकारी साझा की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245