अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। पद्मश्री डॉ यशवंत सिंह कठोच का विकासखंड एकेश्वर की पट्टी मवालस्यूँ के पैतृक गांव मासौं पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
राजधानी दिल्ली से आज अपने पैतृक गांव पहुँचने पर ग्राम सभा मासौं में ख़ुशी का माहौल था ।
ग्रामवासी दोपहर से ही अपने गांव के इस लाल का गांव पहुँचने का इंतजार कर रहें थे। ग्रामवासियों ने डॉ कठोच का पद्मश्री मिलने को गांव सहित पूरे उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। स्वागत में हरीश सिंह,कैलाश थपलियाल बेलमसिंह रावत ,करन सिंह,दीप सिंह, सुमा देवी, माहेश्वरी देवी, कलावती देवी, आरती रावत ,जगदेश्वरी रावत कमला रावत,रामेश्वरी रावत, कमला पटवाल, गोदावरी देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

