पुलिस ने किया गिरफ्तार
पौड़ी। पुलिस ने मरे हुए व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवा कर जमीन बेचने के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 11 मार्च को पीड़ित बालम सिंह असवाल निवासी ग्राम खेड़ा तल्ला, थाना यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि ग्राम कोठार के निवासी विक्रम सिंह पयाल ने उनके दादा की पुश्तैनी जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार कर वर्ष 2000 में उनकी पुण्डरासू, लक्ष्मणझूला में स्थित 10 नाली भूमि दलीप सिंह रावत को बेच दिया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने आरोपी विक्रम को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह पयाल को सोमवार को चौकी नीलकण्ठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पीड़ित ने बालम सिंह असवाल के दादा नारायण सिंह असवाल की वर्ष 1965 मौत हो चुकी थी। उनकी पुण्डरासू लक्ष्मणझूला स्थित पुस्तैनी जमीन की परिजनों द्वारा कोई देख रेख नहीं की जा रही थी इसलिए उसने फर्जी नारायण सिंह असवाल बनकर व फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस जमीन को दलीप सिंह को बेच दिया था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245