दुखद- गंगा में नहाने उतरे बेटे को डूबता देख पिता ने लगाई नदी में छलांग
अविकल उत्तराखण्ड
ऋषिकेश। एक दर्दनाक घटनाक्रम में शिवपुरी से आगे गूलर के पास पिता-पुत्र गंगा नदी में डूब गए ।
मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर फौजी संजय थापा ( 52)अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। रास्ते में मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा (23) अचानक नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगा। बेटे को बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा ने भी नदी में छलांग लगा दी । दोनों ही नदी में डूब गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व पुत्र दिव्यऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं। ये लोग सेलाकुई, देहरादून के रहने वाले है।
SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से गहन सर्च किया जा रहा है।

