मीडिया सही परिप्रेक्ष्य में खबरें प्रस्तुत करे, जिससे जनता के मन में कोई भ्रांति पैदा ना हो- डीजीपी
निष्पक्ष कार्रवाई होगी लेकिन रिपोर्टिंग से पूर्व उच्चाधिकारियों का वक्तव्य भी लें मीडिया- डीजीपी
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा पत्रकार मनमीत रावत पर दर्ज मुकदमे के बाबत उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन ने डीजीपी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को डीजीपी अभिनव कुमार से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने दैनिक भास्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा से संबंधित प्रकाशित समाचार पर उत्तरकाशी प्रशासन द्वारा पत्रकार मनमीत रावत पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में दर्ज मुकदमे पर विरोध जताया।
पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल को उपरोक्त संबंध में निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया।
उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रतिबद्ध है। हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा एवं सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा के कुशल संचालन हेतु मीडिया का भी सहयोग अपेक्षित है।
पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि स्थानीय मीडिया की विशेष जिम्मेदारी है कि वो चारधाम यात्रा के बारे में छोटी-मोटी कमियों को सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करे जिससे कि देवभूमि के बारे में देश की जनता के मन में कोई भ्रांति पैदा ना हो।
उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल से किसी समाचार रिपोर्टिंग से पूर्व पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनका भी वक्तव्य लेने हेतु अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमंडल में भूपेन्द्र कण्डारी, नवीन थलेड़ी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व पत्रकार गजेंद्र रावत पर भी सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट को लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245