शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं का सम्मान व पुरस्कार

ऊंचे पैकेज पाने वालों में अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवारों से

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 54 लाख रुपये तक के पैकेज पाने छात्र-छात्राओं को आज नकद पुरस्कार दिए गये। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने बेहतरीन प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा प्रतिभाओं को निखारने और संवारने का काम बाखूबी कर रहा है।

आज सुबह विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने इन प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इस सत्र में छात्र छात्राओं ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीई शॉ, फ्लिपकार्ट, वॉल्वो, गौल्डमैन सैश, पेपाल, माइक्रोसॉफ्ट, जेड स्केलर, जेन पैक्ट समेत 250 से अधिक बड़ी कम्पनियों में शानदार प्लेसमेंट पाकर विश्वविद्यालय, अपने क्षेत्र और अभिभावकों को गौरवांवित किया है। विश्व की बड़ी कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर प्लेसमेंट पाने वाले अधिकांश छात्र छात्राएं उत्तराखंड, उ.प्र., बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा आदि के गांव और शहरों के मध्यम वर्गीय परिवारों के हैं।
डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा की विश्व स्तरीय फैकल्टी छात्र छात्राओं को जटिल तकनीके सरल ढंग से समझाने के साथ ही चुनौतियों का सामना करने और स्पर्धाओं के लिए तैयार करती हैं।

इसी का सुपरिणाम है कि छात्र छात्राएं दुनिया की प्रमुख कम्पनियों में ऊंचे पैकेज पर केवल प्लेसमेंट ही नहीं पाते, बल्कि वहां दक्ष प्रोफेशनल के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। इसके साथ ही नई खोजें कर रहे हैं और स्टार्ट अप के जरिये उद्योग जगत में स्थापित हो रहे हैं। आज पुरस्कार पाने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीटेक सीएसई के 51 छात्र छात्राएं शामिल हैं। गूगल में 54.03 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट के लिए चुनी गई ऋद्धि शिवहरे (लखनऊ) ने कहा कि ग्राफिक एरा ने उनके सपने सच कर दिए हैं। फ्लिपकार्ट में 32.57 लाख रुपये पर प्लेसमेंट का ऑफर पाने वाली समीक्षा मिश्रा (गजरौला, उ.प्र.) ने कहा कि ग्राफिक एरा की टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल ने उनके लिए इस मुकाम तक पहुंचने की राह आसान बना दी। फ्लिपकार्ट में ही 32.57 लाख का पैकेज पाने वाली ईशा जिंदल (सहारनपुर) ने कहा कि ग्राफिक एरा में मिलने वाली सुविधाओं और अवसरों के कारण यह मुमकिन हो सका है।

जापान स्थित कम्पनी मोराबू हानशिन में प्लेसमेंट पाने वाले अनमोल नारंग (हस्तिनापुर, मेरठ) ने कहा कि ग्राफिक एरा ने प्रतियोगिताओं के लिए शानदार तरीके से तैयार करने के साथ ही फ्लाइट तक की व्यवस्था करके हमेशा विशेष होने का अहसास कराकर इस मंजिल तक पहुंचाया है। समारोह में छात्र-छात्राओं पवनदीप कौर, आयुष बिष्ट, अचिंतय मिश्रा, अदिति देव, आदित्य भट्ट, अक्षत सिंघल, अक्षय वर्मा, अमन देवली, अनन्या विश्नोई, अनिरुद्ध चौहान, अपूर्वा प्रिया, अरुणिमा गौतम, असित कुमार, भव्या अग्रवाल समेत 51 छात्र छात्राओं को एक लाख से लेकर 25 हजार रुपये तक के चैक दिए गये। इससे पहले 18 मई को ऊंचे प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल और प्रो. पी ए आनंद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *