थार में आम श्रद्धालुओं को ले जाने की अनुमति देने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई-मुख्य सचिव
खास श्रद्धालुओं को थार से ढोने पर मुद्दा गरमाया
अविकल थपलियाल
केदारनाथ। प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में थार से स्वस्थ श्रद्धालुओं को लाया जा रहा है। वीडियो वॉयरल हो गया और मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। गम्भीर घटना पर मुख्य सचिव ने ऐतराज जताया। वीडियो सन्देश जारी कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 11 हजार फीट पर चिनूक हेलीकॉप्टर से दो थार वाहन केदारधाम में उतारे गए थे। लेकिन अब आम श्रद्धालुओं को थार से लाने के वीडियो के बाद हलचल मच गई। जबकि थार का उपयोग बीमार व असहाय श्रद्धालुओं के लिए किया जाना तय है।
देखें vdo
मुख्य सचिव ने कहा कि आम श्रद्धालुओं को थार से ले जाने की अनुमति देने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
एजेंसी व अन्य प्रमुख समाचार माध्यमों के अनुसार
केदारनाथ धाम से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि थार गाड़ी से कुछ परिवारों को आवाजाही करवाई जा रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी सौरभ गेरहवाल को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा है कि जिस अधिकारी ने गाड़ी में इन लोगों को सफर करने की इजाजत दी है, उस अधिकारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी ।
शुक्रवार को बीमार श्रद्धालुओं को थार से ले जाने सम्बन्धी वीडियो व समाचार सरकारी माध्यम से जारी कर मामले को ठंडा करने की कोशिश की गई। लेकिन थार से किन खास भक्तों को सेवाएं दी गई। इसका खुलासा नहीं किया गया।
इन विशेष भक्तों को हेलीपैड से मंदिर प्रांगण तक लगभग 200 मीटर की थार से सैर कराई गई।
Pls clik-देखें खास खबर
स्वास्थ्य आपातकाल में बीमार श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित हो रही महिंद्रा थार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245