प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने ज़ूम बैठक के जरिये नेताओं को दिए निर्देश
प्रत्याशियों का पैनल जल्द हाईकमान को भेजा जाएगा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। लोकसभा चुनाव में पांचों सीट हारने के बाद प्रदेश कांग्रेस बदरीनाथ व मंगलौर उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को उत्तराखंड की बद्रीनाथ एवं मंगलौर की दो विधानसभाओं में उपचुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने जूम मीटिंग के माध्यम से चुनावी रणनीति पर मंथन किया।
कुमारी शैलजा ने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी के नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट के साथ बूथ स्तर तक मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा से बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिये हैं।
कुमारी शैलजा ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे को उत्तराखंड भेजा जायेगा। जूम बैठक में दोनों विधानसभाओं पर चुनाव प्रभारी नियुक्त करने पर चर्चा करते हुए सभी विधायकगणों को दोनों ही सीटों पर विशेष ध्यान देने और जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि आज देश में जहां माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन रहा है हमें दोनों उपचुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना होगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को बद्रीनाथ की वस्तु स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि वे स्वयं अभी बदरीनाथ विधानसभा में हैं।
यहां लगातार कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित की जा रही है साथ ही साथ बूथ प्रभारी भी नियुक्त किया जा रहे हैं। माहरा ने कहा कि पार्टी एक दो दिन में एक पैनल बनाकर हाई कमान को भेजेगा ताकि जल्द से जल्द प्रत्याशी घोषित किया जायेगा, जिससे कि चुनाव प्रचार समय से किया जा सके और प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह से दोनों विधानसभा सीटों पर मेहनत कर कांग्रेस के पक्ष में परिणाम देने का वादा करता है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता विधायकगण और पदाधिकारी अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ने का काम करेंगे।
जूम बैठक में प्रदेश प्रभारी सासंद कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता भुवन कापड़ी, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुदिन, सह प्रभारी दीपिका पांडे एवं अमरजीत सिंह मौजूद रहे।

कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा के कार्यकर्ताओं में भरा जोश
बलूनी को मंत्री बनाने का वादा चुनावी शिगूफा निकला-कांग्रेस
जोशीमठ। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने बद्रीनाथ उपचुनाव को मद्येनजर आज लगातार दूसरे दिन जोशीमठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बद्रीनाथ का यह उपचुनाव बद्रीनाथ विधानसभा की जनता के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेताओं ने गढ़वाल की जनता के साथ वादा किया था कि यदि गढ़वाल के लोगों ने अनिल बलूनी को विजय बनाया तो उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा ऐसा न कर भाजपा ने गढ़वाल की भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने आज तक एक भी वादा पूरा नही किया है।
करन माहरा ने कहा कि जोशीमठ में भूस्खलन से हजारों लोग प्रभावित हुए है। परन्तु केन्द्र सराकर द्वारा ना तो उन्हें अन्यत्र कही बसाने का काम किया और न ही उन्हें उचित मुआवजा दिया गया। जिससे वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कई समय तक वहां की जनता से अपनी मांगों को लेकर जनसंघर्ष करने का काम किया परन्तु केन्द्र वह राज्य सरकार के कॉनू में जूूॅ तक नही रैेगी। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान का जिक्र करते हुए कहा जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि जोशीमठ में आन्दोलन करने वालों के तार माओवादियों से जुड़े है। इस तहर का बयान बिना प्रमाण के किस आधार पर दिया गया यह आश्चर्यजनक है। अगर सरकार के पास देश विरोधी गतिविधि के सबूत हैं तो वह जनता के सामने रखने चाहिए थे। ऐसा प्रतीत होता है कि आन्दोलन को तोड़ने के लिए इस तरह का वेहूदा बयान दिया गया था जिसे जोशीमठ के लोग अभी भी भूले नही हैं। उन्होंने जोशीमठ की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सबने अपने हक लिए किये गये पिछले संघर्ष को याद करते हुए कांग्रेस के पक्ष मतदान करना है।
माहरा ने उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की हत्या और केदार भण्डारी जिस युवा को आज तक पुलिस खोज नही पाई है, का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह का माहौल हमने अपने जीवन कभी नही देखा। उन्होंने नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि आंखिर देश किस दिशा की ओर ले जाया जा रहा है ये आप और हम सबको सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है पर भाजपा की सरकार लगातार अपनी हठधर्मिता करते हुए देश के नौजवानों को ठगने का काम कर रही है। माहरा ने कहा कि ऐसी सरकारों का मुकाबला करने के लिए नौजवानों को एकजुट होकर संघर्ष करने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी ताकत का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यो मेें करने के बजाय देश के जितने भी घोटाले बाज थे उन्हें अपने कुनवे मंे सामिल करने का काम किया है। जो स्वच्छ लोकतंत्र के अच्छे संकेत नही हैं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी, पीसीसी सदस्य अविन्द नेगी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला, प्रकाश रावत, नवनीत सती, ब्लाक प्रमुख हरीश परमार, माधवी सती, सूरज सैलानी, आचार्य नरेशानन्द, कमल रतूडी, हरेन्द्र राणा, विक्रम फसर्वाण, पुष्पा देवी, दीपक शाह, प्रकाश नेगी, सतीश डिमरी, दिगम्बर बिष्ट, सुरेन्द्र दिक्षित, सूर्या पुरोहित एवं रामेश्वर थपलियाल सहित कांग्रेस के सैेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

