बिनसर वन्य जीव विहार अग्निकांड प्रकरण के बाद बीमित फायर वॉचर की संख्या उजागर
सत्रह साल के फायर वॉचर करण आर्य की मौत से उपजे सवाल
फायर वॉचर्स का बीमा नहीं कराने वाले वन अफसरों को नोटिस जारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बिनसर वन्य जीव अभ्यारण्य की आग में हुई मौतों के बाद हरकत में आये सिस्टम का बैठकों का दौर शनिवार को भी जारी रहा।
गौरतलब है कि इस आग में 17 साल के फायर वॉचर करण आर्य की भी दुखद मौत हुई। हालांकि विभाग ने करण आर्य की आयु 21 साल दर्शायी थी जबकि आधार कार्ड के हिसाब से उसकी उम्र 17 साल ही थी। और इसी साल करण ने 12वीं परीक्षा पास की थी।
इस मुद्दे से वन विभाग की कलई खुली कि कम उम्र के करण आर्य को कैसे फायर वॉचर बनाया और उसका बीमा भी नहीं था।
बहरहाल, शनिवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय में वनाग्नि नियंत्रण समीक्षा बैठक में प्रदेश के फायर वॉचर्स के जीवन बीमा की रिपोर्ट तलब की।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान तक 20 वन प्रभागों के अन्तर्गत 2148 फायर वॉचर्स का बीमा कराया जा चुका है (देखें सूची)।
Insuranceबैठक में बताया गया कि शेष 21 वन प्रभागों के अन्तर्गत योजित फायर वाचरों का सामूहिक जीवन बीमा की कार्यवाही देहरादून वन प्रभाग के माध्यम से की जा रही है।
यह भी कहा गया कि जिन प्रभागीय वनाधिकारियों द्वारा अभी तक बीमा नहीं कराया है उनको मुख्यालय स्तर से नोटिस जारी किया गया।
बैठक में कहा गया कि इस कार्यवाही से योजित फायर वाचरों की व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित होगी एवं साथ-साथ मनोबल भी बढ़ेगा।
वनाग्नि मामले में आपदा प्रबंधन विभाग पर कार्रवाई करे सरकार -कांग्रेस
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245