कांग्रेस ने उद्यान घोटाले पर मंत्री जोशी का इस्तीफा मांगा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उद्यान घोटाले पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी ने राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए उद्यानमंत्री गणेश जोशी से इस्तीफे की मांग की।रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार में विभाग, मंत्रालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त हैं। और राज्य सरकार घोटाले बाजों को लगातार संरक्षण देने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि उद्यान घोटाले के जॉच के आदेश यदि न्यायालय नहीं देता तो सरकार एसआईटी जॉच कर इतिश्री करने का काम करतीं। सीबीआई को उद्यान निदेशक बवेजा के साथ साथ विभागीय मंत्री की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। गोगी ने कहा कि विभाग का प्रमुख अधिकारी और कई वरिष्ठ अधिकारी घपले में शामिल रहे। राजनेताओं के करीबियों, रिश्तेदारों को भी लाभ पहुंचाए जाने की बात हो रही है तो क्या विभागीय मंत्री की भूमिका को जांच के दायरे में नहीं लाया जाना चाहिए ?

गौरतलब है कि सीबीआई ने चर्चित उद्यान घोटाले में अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, निवर्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर , मुकील अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष फ़ारूक़ अहमद ,ललित बद्री,अर्जुन पासी,मोहन थपाली,सूरत छेत्री, शहजाद अंसारी ,रवि हसन ,आलोक मेहता , सुभाष धीमान , रॉबिन त्यागी ,शकील मंसूरी,पूनम कंडारी ,नदीम अंसारी ,संजय गौतम ,अशोक कुमार ,इस्तकार,अमनदीप सिंह ,सुभाष धीमान ,संदीप जैन ,यामीन खान ,जहीर अहमद ,उदय सिंह ,सुदेश गुप्ता ,शाहिद अहमद ,संजय शर्मा ,सलमान अली , तरुण कुमार ,विकास कुमार ,युसूफ ,अनिकेत पासी , रिपु दमन सिंह ,अरविंद गुरुग, सुरीमेरा, साजिद ,दीप चौहान , आदि उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *