मासूम ने कहा, इस बार नो माफी..बुधवार की सांय कैंडल मार्च का आयोजन
मुठभेड़ के बाद दो और अभियुक्त गिरफ्तार, बाहरी बदमाशों की आमद से क्षेत्र में दहशत
भाजपा विधायक के खिलाफ बोले लोग
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। रवि बडोला हत्याकांड में दून पुलिस ने सभी सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया ।
मंगलवार की रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को पुलिस मुठबेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त मनीष व योगेश ने पुलिस की घेराबंदी देखकर पुलिस पर फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त मनीष व अभियुक्त योगेश के पैर पर गोली लगी। घायल बदमाशों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आज सांय कैंडल मार्च का आयोजन
इधर, मंगलवार को आरोपियों के घर में तोड़फोड़ व धरना प्रदर्शन कर स्थानीय लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच काफी धक्का मुक्की भी हुई।
इसके अलावा बुधवार को लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर गोलीकांड में घायल मनोज नेगी व सुभाष क्षेत्री का मुफ्त इलाज करने की मांग की। दोनों घायल इंद्रेश हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं। मौके पर मौजूद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार स्थानीय लोगों ने भाजपा विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
कचहरी पहुंचे लोगों ने कहा कि भाजपा विधायक पीड़ित पक्ष के समर्थन में खुलकर आगे नहीं आ रहे हैं। गोलीकांड में मृत रवि बडोला को न्याय दिलाने को लेकर बुधवार की सांय डोभाल चौक पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
रवि बडोला के मित्र श्रवण श्रवण उपाध्याय व अंकुर कोठियाल का कहना है कि देहरादून में बाहर के बदमाशों का जमावड़ा हो गया है। ऐसे दबंग लोगों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1= मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश
2= योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245