शिक्षा विभाग के कर्मियों के बम्पर तबादले

देखें, शिक्षा विभाग की तबादला सूची

अविकल उत्तराखंड

निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून

आदेश संख्याः सेवायें-3/वा० स्थाना०/ 195 / 2024-25. दिनांक 29 जून, 2024

कार्यालय ज्ञाप

निदेशालय के आदेश संख्या सेवायें 3(3)/151/2024-25, दिनांक 19 जून, 2024 के द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आदेश संख्या सेवायें 3 (2) / वा०स्था० / 155/2024-25, दिनांक 19 जून, 2024 के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी एवं आदेश संख्या सेवायें 3 (2) / वा० स्थाना०/157/2024 -25, दिनांक 19 जून, 2024 के द्वारा प्रधान सहायक पद एवं आदेश संख्या सेवायें-3(3) / वा०स्था० / 162/2024-25. दिनांक 19-06-2024 के द्वारा वरिष्ठ वैयक्तिक अधिकारी के पद पर अनिवार्य स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये गये।

उक्त आदेशों के कम में कतिपय कार्मिकों द्वारा अनिवार्य स्थानान्तरण (दुर्गम से सुगम) श्रेणी में हुए अनिवार्य स्थानान्तरण दुर्गम में ही बने रहने का विकल्प प्रस्तुत किए जाने के दृष्टिगत अपीलीय प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जा रहें है। मण्डलीय अपर निदेशक, प्रा.शि. गढ़वाल मण्डल पौड़ी एवं मण्डलीय अपर निदेशक, प्रा.शि. कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा निर्गत अनिवार्य स्थानान्तरण (दुर्गम से सुगम) श्रेणी के विरूद्ध भी कतिपय कार्मिकों के अपीलीय प्रत्यावेदन निदेशालय को उपलब्ध कराये गयें हैं।

अंदर देखें तबादले की पीडीएफ

Document-190

अतः निदेशालय / मण्डल द्वारा निर्गत उक्त अनिवार्य स्थानान्तरण (दुर्गम से सुगम) के विरूद्ध निदेशालय को प्राप्त प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचारोपरान्त निदेशालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के अनुमोदनोंपरान्त जिन कार्मिकों द्वारा अनिवार्य स्थानान्तरण (दुर्गम से सुगम) में कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है, को वार्षिक स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में अनिवार्य स्थानान्तरण आदेश (दुर्गम से सुगम) में छूट प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *