केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी के निधन पर राज्यपाल व सीएम ने शोक जताया
देहरादून। लम्बे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहीं केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी का निधन हो गया। उनका दून के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। और कुछ दिन से वेंटिलेटर पर थीं।
राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम धामी व राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
सीएम धामी ने अपने शोक सन्देश में कहा कि केदारनाथ विधानसभा से लोकप्रिय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी के निधन का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। उनका जाना पार्टी और क्षेत्रवासियों के लिये अपूरणीय क्षति है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति समर्पण भाव को सदैव याद रखा जाएगा।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ।
गौरतलब है कि शैलारानी रावत केदारनाथ विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं।
2016 में हरीश रावत सरकार से बगावत करने वाले विधायकों में शैलारानी रावत भी थी। लेकिन 2017 के चुनाव में शैलारानी हार गई थीं। 2022 के चुनाव में शैलारानी रावत चुनाव जीत गयी थी।
कैंसर की बीमारी से जूझ रही शैलारानी रावत का गुड़गांव के निजी अस्पताल में भी इलाज चला था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245