SDRF टीम ने गंगा की लहरों से निकाला
देखें, बचाव अभियान का वीडियो
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। बैरागी घाट पर एक कांवड़िया अरुण राठौर , नदी के कम बहाव में नदी पार कर रहा था, अचानक जल प्रवाह तेज होने से नदी के बीचों बीच टापू में फंस गया।
मौके पर मुस्तैद एसडीआरएफ टीम ने नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
32 वर्षीय कांवड़िए अरुण राठौर, ग्राम जलालपुर जिला मुजफ्फरनगर ने एसडीआरएफ को धन्यवाद दिया।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम
- टीम प्रभारी ASI दीपक मेहता
- कांस्टेबल विजय खरोला,
- कांस्टेबल रमेश भट्ट
- कांस्टेबल सागर
- कांस्टेबल दिनेश
- कांस्टेबल राजेश

