यूकॉस्ट में दो दिवसीय लैब ऑन व्हील्स शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) एवम अगस्त्या इंटरनेशनल द्वारा लैब ऑन व्हील्स परियोजना के अंतर्गत विज्ञान धाम झाझरा में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साइंस सिटी के सलाहकार एवम राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के पूर्व महानिदेशक जी0 एस0 रौतेला द्वारा किया गया। रौतेला ने प्रतिभाग कर रहे 30 चयनित विज्ञान शिक्षकों को नई शिक्षा नीति पर विस्तृत व्याख्यान देने के साथ विज्ञान शिक्षा को रचनात्मक ढंग से छात्रों को पढ़ाए जाने हेतु अनेक मॉडल के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अगस्त्या इंटरनेशनल के एजीएम शिव कुमार चौधरी द्वारा लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम एवम अगस्त्या इंटरनेशनल के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी गई। अगस्त्या इंटरनेशनल से मुख्य प्रशिक्षक के रूप में निक्की टांगेर एवम अशोक जिन्नटा ने दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय दिवस में सम्मापन सत्र के अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि प्रदेश में पहली बार लैब ऑन व्हील्स परियोजना का आयोजन किया जा रहा है जो कि प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा। इसी अवसर पर प्रो पंत ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी जनपदों को मोबाईल साइंस लैब उपलब्ध करवा दी जाएगी।

इस मौके पर यूकाॅस्ट से जितेन्द्र कुमार, सुभाष नेगी, विकास नौटियाल, ओम प्रकाश रावत, पंकज रावत, पंकज थपलियाल, नितिन कपिल एवं सहयोगी संस्था अगस्त्या इण्टरनेशनल से दया शंकर, शंकर शर्मा के अलावा भीमावाला इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य एवम जिला परियोजना समन्वयक डा0 एस के अग्रवाल एवं देहरादून जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों से 30 शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *