बसेड़ा का स्वरचित गीत ‘‘हर घर तिरंगा’’ आज यू-ट्यूब चैनल पर लांच

देखें, हर घर तिरंगा’’ अभियान को समर्पित गीत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। लोकगायक भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा का स्वरचित गीत ‘‘हर घर तिरंगा’’ आज उनके यू-ट्यूब चैनल Bhupendra Basera पर लॉच किया गया। भारत के राष्ट्रीय ध्वज को केन्द्र में रखकर तैयार किये गये इस गीत में तिरंगे के प्रति सम्मान और आदर प्रकट किया गया है। और अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया गया है।

इस गीत का संगीत मशहूर संगीतकार वी कैश द्वारा दिया गया है । ओम तरोनी, एडवोकेट ललित जोशी एवं अन्य कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा वीडियो गीत में अभिनय कर देशभक्ति से ओत-प्रोत इस गीत में चार चॉद लगाने का काम किया है।

गीत में सभी से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने, तिरंगे का सम्मान करने तथा इसकी आन-बान और शान को अक्षुण रखने हेतु प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अनुरोध भी किया गया है। गीत के बोल और धुन निश्चित ही तुरंत जुबान पर चढ़ रही है और गीत सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *