स्वतंत्रता दिवस- ग्राफिक एरा में शहीदों के परिजन सम्मानित

युवाओं से मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने का आह्वान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। ग्राफिक एरा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने युवाओं से कृषि को नवाचार से जोड़ने और मेक इन इंडिया के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण करने के बाद शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ कमल घनशाला ने कहा कि देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को शोध बढ़ाने होंगे और फिर उनके आधार पर उत्पाद तैयार करने होंगे। ये उत्पाद कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले होने चाहियें ताकि देश में बाहर से आयात कम से कम किया जा सके। कृषि को शिक्षा और नवाचार से जोड़कर किसानों को ज्यादा लाभ व रोजगार के नये साधन देने के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है।

डॉ कमल घनशाला ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट, शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के पिता इंस्पेटर बलबीर सिंह नेगी और शहीद हवलदार मेख गुरुंग के पुत्र निखिल गुरुंग को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सब देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के ऋणि हैं। ग्राफिक एरा में हर वर्ष शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।

समारोह को प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा और कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया। एनसीसी के कैडिटों ने तिरंगे को सैल्यूट किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने तिरंगा फहराया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत आज विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक शक्ति के रूप में उभरा है। युवा राष्ट्र होने के नाते पूरे विश्व को हमारे देश से बहुत उम्मीदें हैं। ऐसे में सबका दायित्व है कि सम्पूर्ण विश्व की मानवता के लिए समर्पति भाव से कार्य करें।

वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने आह्वान किया कि सुदृंढ़ और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं में सदाचार, अनुशासन और सद्भाव जैसे संस्कार विकसित करने के साथ ही उन्हें नवीन तकनीकों और विकास से जोड़ा जाये। कुलपति डॉ संजय जसोला ने युवाओं से देश के विकास के लिए मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नंदाज ग्रुप से जुड़े छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *