देखें आदेश, निदेशालय शिफ्ट करने सम्बन्धी आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा निदेशालय व उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का कार्यालय हरिद्वार से देहरादून में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस बाबत छह सितम्बर को आदेश जारी कर दिए गए हैं। संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आवंटित कक्षों में संस्कृत शिक्षा से जुड़ी सभी क्रियाकलाप संचालित किए जाएंगे।
कार्यालय आदेश
शासनादेश संख्या-103 दिनांक 19 मई, 2022 एवं शा० संख्या-225 दिनांक 15 जून, 2022 के क्रम में उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा निदेशालय तथा उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का कार्यालय वर्तमान में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार के भवन में संचालित किया जा रहा है।
महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा विभाग, देहरादून के पत्र संख्या-170/विविध/2024-25 दिनांक 27.08.2024 द्वारा उक्त कार्यालयों हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के भवन के द्वितीय तल स्थित कक्ष संख्या- 319, 320, 321 एवं 322 को आवंटित किये जाने के फलस्वरूप शासनादेश संख्या-103 दिनांक 19.05.2022 एवं संख्या-225 दिनांक 15.06.2022 को एतद्वारा तत्काल प्रभाव से अवक्रमित करते हुए उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा निदेशालय तथा उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद का कार्यालय जनपद हरिद्वार से जनपद देहरादून में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आवंटित कक्षों में स्थानान्तरित / संचालित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
- तद्नुसार उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा निदेशालय / उत्तराखण्ड संस्कृत शिक्षा परिषद के कार्यालयों को नवीन स्थान पर स्थानान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में अग्रेत्तर कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाय।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245