केदारनाथ यात्रा मार्ग पर पहाड़ी से गिरे बोल्डर,कई तीर्थयात्री फंसे

एसडीआरएफ जुटी बचाव अभियान में, कुछ तीर्थयात्रियों को सकुशल निकाला

एक शव बरामद , मलबे में अन्य तीर्थयात्रियों के दबे होने की आशंका

केदारनाथ। यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से कई तीर्थयात्री फंस गए। मलबे में दबे एक तीर्थयात्री का एसडीआरएफ ने निकाला। कुछ और तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

सोनप्रयाग पोस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 19:35 बजे सूचना मिली कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्र में लगतार पत्थर गिरने के कारण तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

उप निरीक्षक अशीष डिमरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुँचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया। इसके साथ ही, एक शव भी बरामद किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है, और सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य को जारी रखे हुए हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *