शिक्षा व रोजगार में ग्राफिक एरा को क्यूएस-आई गेज़ की प्लैटिनम रेटिंग

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। देश के शिक्षण संस्थानों की रेटिंग करने वाली संस्था क्यूएस-आई गेज़ ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को शैक्षिणिक गुणवत्ता और रोजगार योग्य बनाने के मामले में प्लैटिनम रेटिंग दी है। क्यूएस-आई गेज़ के पदाधिकारियांे ने देहरादून पहंुच कर इससे सम्बन्धित प्रमाण पत्र कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह को सौंपे। क्यूएस-आई गेज़ ने इस वर्ष की रेटिंग में ग्राफिक एरा को शिक्षण व सीखने की श्रेणी में प्लैटिनम रेटिंग दी है। रोजगार उपलब्ध कराने, शासन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की श्रेणी में भी ग्राफिक एरा को प्लैटिनम रेटिंग दी गई है। विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के लिए ग्राफिक एरा को डायमण्ड रेटिंग दी है। ग्राफिक एरा को डायवर्सिटी, एक्सेसिबिलिटि और बेहतरीन रिसर्च के लिए भी डायमण्ड रेटिंग मिली है।

क्यूएस-आई गेज़ ने विश्वविद्यालय को फैकल्टी की गुणवत्ता के लिए गोल्ड रेटिंग दी है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भी ग्राफिक एरा को गोल्ड रेटिंग दी गई है। क्यूएस-आई गेज़ ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को शिक्षा की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए समग्र श्रेणी में डायमण्ड रेटिंग दी है। क्यूएस-आई गेज़ रैकिंग एक स्वतंत्र संस्था है जो देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करके उन्हें विभिन्न श्रेणियों में रेटिंग देती है। प्रत्येक रेटिंग का परीक्षण लंदन स्थित क्यूएस इण्टैलिजेन्स यूनिट सावधानीपूर्वक करती है। क्यूएस-आई गेज़ हर तीन वर्षों में यह रेटिंग जारी करती है।

ग्राफिक एरा के शिविर में 150 का परीक्षण

ग्राफिक एरा अस्पताल के शिविर में आज 150 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह शिविर ’स्वास्थ्य जागरूकता अभियान’ के तहत लगाया गया। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम ने आस-पास क क्षेत्रों से आये लोगों, काॅलेज के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों का बीपी व रैन्डम शुगर का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी।

शिविर में गैस्ट्रोलाजिस्ट डा. सचिन देव मुन्जाल ने छात्र-छात्राओं को पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं और उनसे निपटने की जानकारी दी। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. फैसल सिद्दकी, डा. रोशिफ उमर और नितिन शामिल हैं।
ग्राफिक एरा अस्पताल ने डीबीएस काॅलेज के सहयोग से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *