गदरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के 12 घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

एक लाइसेंसी रिवाल्वर, शस्त्र लाइसेंस व दो जिन्दा कारतूस बरामद

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बदमाशों को दीसख्त चेतावनी

अविकल उत्तराखंड

गदरपुर। बीते शनिवार को गदरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के 12 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, शस्त्र लाइसेंस व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने फायरिंग करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को को थाना क्षेत्रान्तर्गत रतनपुरा क्षेत्र निवासी अमर सिह मक्कड पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना गदरपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 थाना गदरपुर द्वारा घर के अन्दर घुसकर वादी को जाने से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायरिंग कर जानलेवा हमला करना बावत प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 240/2024 U/S 109(1)/333 /351(2)/352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना की गंभीरता को शनिवारको ही अभियुक्त सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल .32 बोर संख्या RP-185913 GSF-IN-2013 व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा मूल शस्त्र लाइसेंस, लाइसेन्स नम्बर-489/GVI/PS GDR-2013 बरामद कियो गया।

  1. सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर ।
    अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—
  2. 01 लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर ।
  3. 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर
  4. 01 शस्त्र लाईसेंस, लाइसेंस संख्या 489/GVI/PS GDR-2013।

पुलिस टीम–

  1. जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर ।
  2. उ0नि0 पवन जोशी,
  3. कानि0 893 गोरखनाथ,
  4. कानि0 705 कैलाश मनराल
  5. कानि0 1312 कुन्दन सिंह

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *