दर्दनाक- और अब ततैयों के झुंड ने ली पिता-पुत्र की जान

दुखद- गाय चराने जंगल गए पिता-पुत्र पर ततैयों हमला,मौत

टिहरी के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा  गांव में मातम

अविकल उत्तराखण्ड

मसूरी । उत्तराखण्ड में गुलदार, भालू व अन्य जंगली जानवरों के हमलों के बीच एक और दर्दनाक खबर सामने आई। गुलदार के मासूम की जान लेने के बाद ततैयों के झुंड ने पिता-पुत्र की जान ले ली।

टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के तुनेटा गांव में ततैया के काटने से पिता- पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी।

ग्राम प्रधान गोविंद सिंह रौंछेला ने बताया कि रविवार को सुंदरलाल (47 वर्ष) व उनका बेटा अभिषेक (8 वर्ष) जंगल में गाय चराने गए थे ।
जंगल में ततैया के झुंड ने उन पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही गांववासी उन्हें घर लाए और घरेलू इलाज किया। तबीयत में सुधार न होने के कारण दोनों को मसूरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की कोशिश के बाद भो पिता पुत्र की जान नहीं बचाई जा सकी।

सिविल अस्पताल के डॉ० खजान सिंह चौहान ने बताया की दोनो पिता पुत्र को ततैया द्वारा काटा हुआ था।  जिन्हें गंभीर अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया था । इलाज के बाद भी उनकी हालत मे सुधार नही हुआ व दोनों की मृत्यु हो गई।

उत्तराखण्ड में पूर्व में भी ततैयों के काटने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। ततैये के डंक के इलाज की ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था न होने का सवाल पूर्व में भी उठता रहा है।

सुंदरलाल ही पूरे परिवार का पालन पोषण करते थे व उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने वन विभाग एवं राज्य सरकार से सुंदरलाल के परिवार को उचित मुआवजा व आर्थिक सहयता देने की मांग की है। (विमल)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *