पीएम के कुशल नेतृत्व से हरियाणा में भाजपा की जीत हुई- धामी

किसानों और जवानों ने भर दी हुंकार, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार

प्रदेश संगठन ने कहा, सीएम धामी के दौरों से हरियाणा व कश्मीर में मिला लाभ

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। निकाय-पंचायत व केदारनाथ उपचुनाव की दहलीज पर खड़े उत्तराखण्ड के सीएम धामी ने हरियाणा चुनाव की जीत पर केंद्रीय नेतृत्व व कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

सोशल मंच पर जारी बयान में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

कहा कि, यह प्रचंड जीत पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऊर्जावान नेतृत्व पर देवतुल्य जनता द्वारा लगाई गई विश्वासरूपी मुहर है। मुझे विश्वास है कि हरियाणा की यह विकास यात्रा इसी प्रकार जारी रहेगी।

उधर, प्रदेश भाजपा संगठन प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कहा कि सीएम धामी ने जहां-जहां प्रचार किया अधिकतर जगह पर भाजपा जीती।

चौहान ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के मतदाताओं को सीएम धामी का अंदाज बहुत भाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *