अविकल उत्तराखंड
देहरादून। केंद्र सरकार के जाने माने वैज्ञानिक संस्थान नेशनल फिजिकल लैबोरेटरी (नई दिल्ली) के उपनिदेशक रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक राम प्रसाद ध्यानी का मंगलवार सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। राम प्रसाद ध्यानी ने देश में सबसे पहले इंडस्ट्रियल पार्क की अवधारणा पेश की थी । राम प्रसाद ध्यानी मूलतः पौड़ी गढ़वाल के जड़ाऊखांद के रहने वाले थे।

