घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लागू विद्युत दर पर 4% की छूट मिलेगी
स्मार्ट मीटर की यही पहचान, विद्युत उपभोक्ताओं के लिये वरदान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्थापना का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसमें फीडरों, उपसंस्थानों एवं वितरण परिवर्तकों पर बेहतर एनर्जी एकाउन्टिंग (Energy Accounting) के लिये स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं।
प्रबन्ध निदेशक के दिशा निर्देशों के पालन में 9 अक्टूबर को अधिशासी निदेशक (तकनीकी) की अध्यक्षता में मुख्यालय में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कार्यदायी संस्थाओं के साथ एक बैठक आहूत की गई ।
बैठक में स्मार्ट मीटर की प्रगति का अनुश्रवण के साथ-साथ उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने की शुरुआत ऊर्जा के तीनों निगमों के सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों के आवासों से की जायेगी।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि स्मार्ट मीटर की स्थापना गरीब उपभोक्ताओं के लिये एक वरदान साबित होगा क्योंकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से जहां एक और बिजली खर्च पर नियंत्रण रखा जा सकेगा वहीं दूसरी तरफ हर माह के बिल से छुटकारा मिलेगा।
साथ ही उपभोक्ता न्यूनतम रू० सौ के रिचार्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैरो अन्य फायदों में भी कारगर साबित होगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से वर्तमान में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को लागू विद्युत दर पर 4% की छूट भी प्राप्त होगी। साथ ही छुट्टियों के दिनों में या रात में बैलेंस खत्म होने के बाद भी बिना रूकावट बिजली की उपलब्धता रहेगी। साथ ही उपभोक्ता घर बैठे विभिन्न माध्यमों से स्मार्ट मीटर में बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे और पावर कंजप्शन रो जुड़ी सटीक जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
विद्युत उपभोक्ताओं को नवीनतम तकनीकी के साथ कदम से कदम मिला कर चलने के लिए बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की आनलाईन उपलब्धता, पल पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के सन्देश, उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल के झंझट से छुटकारा मिलेगा, सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा, बिजली के उपयोग की तुलना आदि राहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प मिलने जैरो कई उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे।

