प्रबंध निदेशक के सरकारी आवास में लगा पहला स्मार्ट मीटर
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर०डी०एस०एस० के अन्तर्गत बुधवार को प्रबंध निदेशक के ऊर्जा भवन स्थित कैम्प कार्यालय आवास में राज्य का प्रथम उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की स्थापना कर शुभारम्भ किया गया।
इसी क्रम में विभागीय उच्चाधिकारियों यथा निदेशक (परियोजना), निदेशक (वित्त), अधिशासी निदेशक (मा०सं०), मुख्य अभियन्ता (ए०मए०आई०एस०पी०) एवं अधिशासी अभियन्ता (भुगतान इकाई). आर०डी०एस०एस० के आवासों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये गये।
प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने की शुरुआत तीनों निगमों के विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों के आवासों से की जा रही है। इसके बाद अन्य सरकारी विभागों तथा सम्मानित उपभोक्तागणों के घरों पर चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर की स्थापना गरीब उपभोक्ताओं के लिये एक वरदान साबित होगा। क्योंकि स्मार्ट मीटर एक ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है जिसका नियंत्रण उपभोक्ताओं के हाथ में होगा। साथ ही उपभोक्ता न्यूनतम 100 रू० के रिचार्ज से भी अपनी बिजली चालू कर सकेंगे।
विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाईन उपलब्धता, पल-पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के संदेश, गलत बिजली बिल के झंझट से छूटकारा तथा सोलर उपभोक्ताओं को इसी मीटर को नेट मीटर में बदलने की सुविधा इत्यादि सहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर के धरातल पर उतरने से प्रदेश भर में बिजली चोरी में गिरावट और क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में सुधार जैसे अन्य फायदे भी होंगे।
प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार इस योजना को धरातल पर उतारने हेतु कार्यदायी संस्था तथा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा अवगत कराया गया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली की स्थापना का यह कदम न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेगा, बल्कि भविष्य में ऊर्जा प्रबन्धन के तरीकों में भी सुधार लायेगा। यह पहल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग के प्रति जागरूक बनायेगी तथा उन्हें बेहतर सेवायें प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245