पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लाक में हुआ दर्दनाक हादसा
स्कूली बच्चों ने पिकअप में ली थी लिफ्ट
अविकल उत्तराखंड
रामनगर/बीरोखाल। पौड़ी जिले के बीरोखाल ब्लॉक में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में पिकअप वाहन खाई में गिर गया, जिसमें चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में स्कूल से लौट रहे चार स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे हुई। पिकअप वाहन संख्या यूके 07 सीए 0871 नैनीडांडा ब्लॉक के भटवाड़ों से बीरोंखाल ब्लॉक के बंदरकोट जा रहा था।
वाहन में छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे इंटर कॉलेज ललितपुर के चार छात्र भी लिफ्ट लेकर सवार हो गए थे। कुछ दूरी तय करने के बाद, वाहन अचानक रणिहाट गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।
हादसे में वाहन में सवार चालक आनंद सिंह (60), मोहन सिंह (65), और अर्जुन सिंह (60) की मौत हो गई। चारों स्कूली बच्चे, सानू (16), अनुराग (14), आदित्य (14), और आयुष (11), वाहन से छिटककर दूर गिर गए और घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सभी मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायल स्कूली बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती कराया गया, जहां एक छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रामनगर के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रामनगर अस्पताल के लिए रेफर किया गया बीरोखाल पिकअप हादसे का घायल छात्र आयुष
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245