कोटद्वार के कृषि कार्यालय में महिला ने की ठुकाई,साजिश की आशंका
देखें, वीडियो
अविकल उत्तराखण्ड
कोटद्वार। स्थानीय कृषि विभाग के कार्यालय में एक महिला ने आरटीआई एक्टिविस्ट की पिटाई कर दी। अचानक हुई वारदात से मौजूद लोग सत्र रह गए।
घटना के वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आक्रोशित महिला चप्पल से एक व्यक्ति को पीट रही है।
पिट रहे व्यक्ति ने किसी प्रकार का विरोध नहीं किया। पिटाई के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी हाथ जोड़ कर झगड़ा नहीं करने की अपील करते नजर आए। स्टाफ के अन्य कर्मियों के आने के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया।
महिला का आरोप है कि वह कुछ जानकारी लेने कार्यालय आयी थी। इसी बीच उक्त व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मना करने पर जब उसकी हरकत नहीं रुकी तो मज़बूरन चप्पल से पिटाई करनी पड़ी।
देखें वीडियो
कृषि विभाग के अधिकारी का कहना है कि वे लोगों को कृषि योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। इसी बीच झगड़ा हो गया है।
यह भी चर्चा है कि आरटीआई एक्टिविस्ट ने विभाग से जानकारी मांगी थी। इससे भी विभाग में कुछ परेशानी महसूस की जा रही थी। यह भी चर्चा आम है कि आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ यह घटना एक साजिश का हिस्सा हो सकती है।
बहरहाल, महिला व आरटीआई एक्टिविस्टने थाने इन मामला दर्ज कराया । इस घटना से जुड़े वीडियो के वॉयरल होने से नगर में खलबली मची हुई है।

