दून के आरोह ने अंतर्राष्ट्रीय आयरन मैन का टैग हासिल किया

आरोह ने गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आयरन मैन ट्राईथलन प्रतियोगता में उम्दा प्रदर्शन किया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। आरोह ढौंडियाल ने गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आयरन मैन Trithlon 70.3 competition में 7 घन्टे 55 मिनट का समय ले कर आयरन मैन का टैग हासिल किया I इसमें कई देशों के लगभग 1200 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया I

Iron Man 70.3 को हाफ आयरनमैन के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ट्रायथलॉन है जिसका आयोजन World Trithlon Corporation (WTC) करती हैI इसके नाम में ‘70.3’ का संबंध इसकी दूरी से है. यह ट्रायथलॉन 70.3 मील यानी 113 किलोमीटर लंबी होती है I 
यह एक बहुत बड़ा ग्लोबल पेशेवर कम्पटीशन है, जिसमें पूरी दुनिया से खिलाड़ी भाग लेते हैं I साथ ही ये बहुत ही ज्यादा मुश्किल और चुनौतीपूर्ण कम्पटीशन होता है। इसमें समुद्र में 2 किलोमीटर ओपन वाटर स्विमिंग से शुरू करने के बाद , 90 किलोमीटर साइकिलिंग और उसके पश्चात 21 किलोमीटर की रनिंग करनी होती है I एक आयरन मैन इवेंट में कोई 15 से 30 खिलाडी ही आयरन मैन का टैग हासिल कर पाते हैं ।

आरोह को रनिंग , साइकिलिंग एंड स्विमिंग का शौक रहा है। 26 वर्ष की उम्र में ये उसका किसी भी एथलेटिक इवेंट में पहला प्रयास था, जिसको उसने अपनी अद्भुत इच्छा शक्ति , संकल्प और अटूट मेहनत से हासिल किया I


संभवतः आरोह उत्तराखंड से पहला प्रतिभागी है जिसने 27 अक्टूबर को गोवा में आयरन मैन बन कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है।

आरोह वर्तमान में पुणे में एक Indo – U.S. Joint Technology Start up Co. में Head of Products है। इसी co. में वो कार्बन उत्सर्जन expert के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहा है। और देश तथा दुनिया में Environment Safety & Governance Expert (E.S.G. Expert) के रूप में अपने व्याख्यानों के लिए विशेष पहचान बनायीं है I

हाल ही में इटली और दुबई में आयोजित World E.S.G. conferences में भी आरोह ने अपनी Co. तथा देश का प्रतिनिधित्व किया ।
आरोह उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका संगीता ढौंडियाल के सुपुत्र हैं। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के पदाधिकारी ने आरोह कि इसविशेष उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि इससे हमारे उत्तराखंड विशेष कर गढ़वाल का नाम रोशन किया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *