पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में छूट का मुद्दा गरमाया

बेरोजगार संघ का ऐलान, राज्य गठन के दिन होगी करो या मरो रैली

गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं ने ली शपथ

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा में छूट को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे।
इस दौरान बेरोजगारों ने शपथ भी ली । और एक सुर में कहा गया कि अगर 8 नवंबर तक उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 5 वर्ष की आयु सीमा में छूट नहीं दी गई तो 9 नवंबर को 10 हजार युवा मुख्यमंत्री आवास का कूच करेंगे।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि 2014 के बाद 8 साल बाद पुलिस की भर्ती निकलती है, उन युवाओं का क्या गुनाह था जिन्होंने एक बार भी फॉर्म नहीं भरा।
बॉबी ने कहा कि युवा रैली, आमरण अनशन औऱ टंकी तक में चढ़ चुके हैं ऐसे में सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के बेरोजगारों में फैसला लें अन्यथा 9 नवंबर को 9 फरवरी से बड़ी रैली के लिए युवा तैयार है।
उधर, बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि वो प्रदेश के डीजीपी अभिनव कुमार के आश्वासन का सम्मान करते हैं और इसलिए वो 8 नवंबर तक कोई धरना और प्रदर्शन नहीं करेंगे। लेकिन डीजीपी के साथ 30 अक्टूबर को बैठक हो चुकी है और ऐसे में अगर 8 नवंबर तक बेरोजगारों की मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो 9 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।
उत्तराखंड के बेरोजगार यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में पांच साल की छूट
चाहते हैं।
उत्तर-प्रदेश में तीन साल बाद पुलिस की भर्ती आई थी और ऐसे में योगी सरकार ने तीन साल उम्र सीमा में छूट देकर युवाओं को तोहफा दिया था।उत्तराखंड के बेरोजगार भी चाहते हैं कि आयुसीमा में कम से कम पांच साल की छूट उन्हें दी जाए.

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *