अयोध्या – बदरीनाथ की हार के बाद केदारनाथ उपचुनाव भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ा-भीमाशंकर लिंगम
दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद भाजपा का ईगास पर्व मनाना बना चुनावी मुद्दा
अविकल थपलियाल
उखीमठ। सिल्ली से केदारनाथ विधानसभा का इलाका शुरू होते ही उपचुनाव की गर्मी का अहसास होने लगता है। अगस्त्यमुनि के जीवंत बाजार की दुकानों में भाजपा व कांग्रेस के झंडों के बीच खुली जंग दिखी।
मतदान 20 नवंबर को है। भाजपा के प्रचार वाहन में लगा लाउडस्पीकर बीच बाजार में पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल को जिताने की अपील करते हुए आम जनता का ध्यान खींचता है।
खरीदारी करने आये लोग राजनीति की इस हलचल को देख अपने काम में मशगूल हो जाते हैं। मंदाकिनी मेडिकल स्टोर के स्वामी चुनावी हलचल पर साफ टिप्पणी करने से बचते नजर आते हैं।
गहरी स्माइल के साथ संकेतों में बात करते हैं। कहते हैं,असली वोटर तो गांव में है। महिला मतदाताओं का पलड़ा जिस ओर झुकेगा।
दुकान के बाहर खड़े दो तीन लोग मेडिकल स्टोर स्वामी के सुर में सुर मिलाते हैं। इशारा करते है कि महिलाओं का रुझान मोदी की तरफ है। अगस्त्यमुनि की शाम गहराने लगती है।
थोडा आगे भाजपा कार्यालय में विशेष हलचल दिखी। देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कण्डारी पार्टी कार्यकर्ताओं से घुल मिल कर चुनावी रणनीति पर बात करते हैं।
स्थानीय दो डिग्री कालेज के लगभग दो हजार छात्र छात्राओं को निर्णायक करार देते हैं। कहते है कि इन दोनों डिग्री कालेज में सिर्फ केदारनाथ विधानसभा के ही स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इन युवाओं के अलावा भाजपा दलित व महिलाओं के मतों पर विशेष फोकस कर रही है।
भाजपा के चुनाव कार्यालय में बद्री केदार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय भाजपा की जीत का दावा करते हुए मोदी-धामी के केदार क्षेत्र के कार्यों को गिनाने लगते है।
सीएम धामी की मंगलवार को केदारघाटी में जनसभा की तैयारियों को बिधायक भरत चौधरी, संगठन नेता आदित्य कोठारी, ऋषि डबराल, बीना बिष्ट समेत कई नेता- कार्यकर्ता फाइनल टच देने में जुटे रहे।
सिल्ली निवासी व स्वास्थ्य विभाग से अवकाश प्राप्त अनुसूया प्रसाद ने अभी तय नहीं किया है कि किसे वोट देंगे। बातचीत में नोटा दबाने की बात भी कह जाते हैं।मंदाकिनी नदी के पड़ोसी अनुसूया प्रसाद 2013 की आपदा को नहीं भूले है। उनका मकान सैलाब में नहीं बहा। लेकिन पूरा मकान मलबे में दब गया। अनुसूया प्रसाद के दो बच्चे दून और चंडीगढ़ में नौकरी कर रहे हैं। राजनीति से परहेज रखने वाले अनुसूया प्रसाद वोट जरूर देते है लेकिन केदारनाथ उपचुनाव में किस दल को वोट देंगे यह तय नही किया अभी तक। नोटा दबाने की बात भी बार बार करते नजर आए।
श्री केदारनाथ जी की डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराज चुकी है। उपचुनाव में जगद्गुरु श्री श्री 1008 केदारपीठाधीश्वर भीमा शंकर लिंगम के आशीर्वाद लेने के लिए दलीय नेताओं की होड़ मची हुई है।
भाजपा; कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल व उखीमठ में उनका आशीर्वाद ले चुके हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत भी जल्द ही आशीर्वाद लेने जल्द पहुंच रहे हैं।
भीमाशंकर लिंगम का कहना है कि अयोध्या व बदरीनाथ धाम में हार के बाद केदारनाथ उपचुनाव पीएम मोदी व भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है।
रात होते होते सीएम धामी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के हेलीपैड को भी फाइनल टच दे दिया गया। सीएम धामी के दौरे से भाजपाई नयी संजीवनी की आस में नजर आए।
सोमवार की सर्द रात में सुदूर गांव से प्रचार कर लौट रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने हालिया बस दुर्घटना में 37 दर्दनाक निर्दोष मौतों के बाद पौड़ी गढ़वाल के भाजपा नेताओं के जोर शोर से दिल्ली व उत्तराखण्ड में ईगास पर्व कार्यक्रम को लेकर गहरा अफसोस जता तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दे के तौर पर जनता के बीच भी ले जा रही है। गोदियाल के अलावा हरीश रावत, यशपाल आर्य व हरक सिंह भी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं।
केदारनाथ क्षेत्र की ठंड में मुद्दों की गर्मी ने आम मतदाता को भी अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है…
Pls clik
केदारनाथ उपचुनाव- जीत-हार की जिम्मेदारी किन किन भाजपा क्षत्रप के बीच बंटेगी ?
बॉबी ने पीएम को भेजी पाती में ऊर्जा विभाग की गड़बड़ियों को उठाया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245