अविकल उत्तराखंड
रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति द्वारा आयोजित हैकाथॉन कार्यक्रम के तहत छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी सुझावों और समाधानों का प्रस्ताव आज प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे को सौंपा गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के विचारों को सकारात्मक रूप से दिशा देना और उन्हें महाविद्यालय के विकास में सक्रिय भागीदार बनाना था। इस पहल को अधिक लोकतांत्रिक, पारदर्शी और छात्र-केंद्रित बनाने में संयोजक डॉ. बरखा रौतेला और उनकी समर्पित टीम की भूमिका सराहनीय रही। बैठक के दौरान प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने छात्रों की इस अनूठी पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि इन सुझावों को लागू करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने डॉ.बरखा रौतेला की ऊर्जा और उनकी टीम के प्रयासों की भी प्रशंसा की जिन्होंने न केवल इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि भविष्य में भी छात्रों के व्यक्तित्व विकास और महाविद्यालय के कल्याण के लिए बेहतर कार्य करने का वादा किया। समिति के अन्य सदस्य डॉ. सत्यामित्र, डॉ. दीपाली कन्नवाल, डॉ. कुसुमलता, डॉ. रेखा भट्ट, डॉ. किरण पंत और डॉ. बबीता कांडपाल ने भी इस बैठक में सकारात्मक योगदान दिया।
डॉ. बरखा रौतेला ने प्राचार्य प्रो. पांडे का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने स्टाफ को इस तरह की नवाचारी पहल के लिए स्वतंत्रता और समर्थन प्रदान किया। इस हैकाथॉन कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने जो सुझाव दिए हैं, वे महाविद्यालय के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245