केदारनाथ उपचुनाव के धूम धड़ाम में किस की बज रही सीटी !

देखें वीडियो, केदारघाटी में पहुंचे बागेश्वर के युवक किसके लिए बजा रहे सीटी

ग्राउंड जीरो से अविकल थपलियाल की रिपोर्ट

गुप्तकाशी। केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के भारी शोरशराबे के बीच सीटी की गूंज भी सुनाई दे रही है।

चुनाव में मतदाता व नेताओं का मूड भांपते भांपते एक पहाड़ी मोड़ पर अचानक सीटी की आवाज सुनाई दी। गुप्तकाशी के इलाके में निर्दलीय त्रिभुवन चौहान का जिक्र भी होता रहा। अलावा इसके निर्दलीय प्रत्याशी सरदार आरपी सिंह के प्रचार वाहन भी चर्चा के केंद्र में दिखा।

प्रचार वाहन में पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह का पोस्टर चस्पा किये हुए समर्थक वोट की अपील कर रहे थे। अबकी बारी फौजी अधिकारी का नारा भी मतदाताओं के बीच उछाला जा रहा था।

कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के भारी भरकम संसाधनों के मुकाबले सैन्य अधिकारी आर पी सिंह के कुल जमा चार वाहन केदारनाथ विधानसभा में दौड़ रहे हैं।

आरपी सिंह के समर्थन में बागेश्वर से 15 युवक केदारनाथ क्षेत्र में चुनाव चिह्न ‘सीटी’ बजा रहे हैं। सीटी बजा रहे समर्थक कैलाश ने कहा कि उन्हें बागेश्वर से यहां लाया गया है। सुबह शाम खाना पीना मिल रहा है। एक जगह ठहराया गया है।

बातचीत में पता चला कि निर्दलीय प्रत्याशी आर पी सिंह कुमाऊं के रहने वाले हैं। कुमाऊं से केदारनाथ घाटी के चुनावी अखाड़े में क्यों उतरे, क्षेत्रीय लोगों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है।

बहरहाल, कैलाश से खूब सीटी बजवाई। कैलाश समेत 15 युवकों को प्रचार की कितनी पगार मिलेगी,यह भी साफ नहीं हो पाया। जबकि मतदान को सिर्फ छह दिन ही बचे हैं।

भाजपा-कांग्रेस के लिए केदारनाथ चुनाव करो या मरो के नाजुक मोड़ पर पहुंच गया। पहाड़ के इन्हीं नाजुक मोड़ पर बज रही “सीटी” की गूंज व सरदार जी की दावेदारी तनाव भरे माहौल को हल्का फुल्का अवश्य बना रही है…

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *