देखें, भाजपा विधायक का बहिष्कार सम्बन्धी वीडियो
स्थापना दिवस समारोह में उचित स्थान व सम्मान नहीं मिलने कार्यक्रम छोड़ चले गए थे चमोली
केदारनाथ उपचुनाव के बीच कांग्रेस ने लपका
अविकल थपलियाल
देहरादून। केदारनाथ उपचुनाव के बीच भाजपा विधायक विनोद चमोली ने जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकाल का मुद्दा उठाकर सरकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार का ऐलान किया है।
भाजपा विधायक ने कहा कि जब तक इसबारे में सुस्पष्ट नियमावली नहीं बन जाती तब तक वे किसुई भी सरकारी कार्यक्रम में नहीं जाएंगे। अलबत्ता विकास से जुड़े मसलों पर चमोली विधानसभा की कार्यवाही में अवश्य हिस्सा लेंगे।
भाजपा विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल से जुड़ी नियमावली के मुद्दे पर सभी दल के लोग उनका समर्थन करेंगे।
भाजपा विधायक ने कहा कि ये उनकी सरकार को चेतावनी नहीं बलिक अपना स्टैंड है। चमोली कर बयान के बाद सरकार के लिए असहज स्थिति बनती नजर आ रही है।
राज्य के स्थापना दिवस, नौ नवंबर को दून में आयोजित समारोह में धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली उपयुक्त स्थान नहीं मिलने पर नाराज होकर चले गए थे। उंस समय पुलिस अधिकारी विधायक चमोली को मनाते रहे लेकिन गुस्साए चमोली कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए।
देखें वीडियो
गौरतलब है कि केदारनाथ उपचुनाव के बीच भाजपा विधायक चमोली के इस बयान को विपक्षी दल कांग्रेस ने हाथोंहाथ लपक लिया है। मौजूदा समय में केदारनाथ विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं के जरिये एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं। भाजपा की फौज का मुकाबला करने को कांग्रेस के क्षत्रप देर रात तक गांवों में मतदाताओं को रिझा रहे हैं।
ऐसे में विधायक चमोली के अपनी ही सरकार को नसीहत देने सम्बन्धी बयान के बाद भाजपा समेत कांग्रेस खेमे में भी विशेष हलचल दिखाई दे रही है।
वीडियो वॉयरल होने पर कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार के अधिकारी अपने ही जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं कर रही है। यह बहुत ही चिंतनीय है।
Pls clik
केदारनाथ उपचुनाव के धूम धड़ाम में किस की बज रही सीटी !

